कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

Share post:

Date:

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़ से टकराने के बाद एक सीएनजी कार में आग लग गई जिससे होली खेलने निकले दो दोस्तों की मौत हो गई। तीसरा दोस्त जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा है। तीनों कार में सवार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी में लगा CNG टैंक फट गया और कार में आग लग गई। चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। कुछ देर में पुलिस भी आ गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र में भोकाहेरी-बसेड़ा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार सवार मैनपाल (35) और राजीव उर्फ राजू (30) की मौत हो गई। हादसे में घायल संजीत को अस्पताल ले जाया गया है।  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीकरी गांव के रहने वाले संजीत, मैनपाल और राजू कार में सवार होकर पास के गांव इलाहबास गए थे। दोस्तों के साथ रंग खेलने के बाद सिकंदरपुर जा रहे थे। रहमतपुर-भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का CNG टैंकर फट गया और देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। मैनपाल और राजीव आग की लपटों में घिर गए और उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। कार में सवार संजीत को कुछ राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग से बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...