लखनऊ। वाहन स्वामियों को अब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) को सहेजने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। परिवहन विभाग इसका स्वरूप बदलने जा रहा है। डीएल जैसे चिप युक्त स्मार्टकार्ड के रूप में अब आरसी जारी होगा। इस संबंध में परिवहन विभाग के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिल गई है। यह सुविधा अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है।