Thursday, October 30, 2025
HomeEducation Newsसपनों को पूरा करने के लिये किताबों से प्रेम जरुरी

सपनों को पूरा करने के लिये किताबों से प्रेम जरुरी

डीएन कालेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव शुरु


शारदा रिपोर्टर मेरठ। देवनागरी महाविद्यालय का माहौल हर्षोल्लास का था सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण ऊर्जा से परिपूर्ण थे। मौका था एन ई पी के अंतर्गत दो दिवसीय युवा महोत्सव के शुभारंभ का। कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई ।
मुख्य अतिथि कुलपति ने बताया कि मुझे विद्यार्थियों के बीच जाना अच्छा लगता है आज आप लोगों के बीच जाकर अत्यंत आनंद की प्राप्ति हुई। उन्होंने प्रबंध समिति की प्रशंसा की जिन्होंने अपने स्रोतों से महाविद्यालय की प्रगति के लिए भवनों का निर्माण कराया है ,उन्होंने आगे कहा सबको सपने देखना चाहिए। जिन्हें आगे पूरे किए जा सकें। इसके लिए पढ़ाई अति आवश्यक है। इसके लिए हमें किताबें पढ़नी आवश्यक हैं। तकनीक का लाभ शैक्षिक क्रियाकलापों में शोध में अवश्य लेना चाहिए जिनके द्वारा सालों का काम सेकंड में हो जाता है।

उन्होंने आगे कहा अपना महाविद्यालय अपने शिक्षक एवं अपने राष्ट्र पर हमें अवश्य गर्व करना चाहिए इसके पश्चात प्रबंध समिति के अतिरिक्त मंत्री संजीवेश्वर त्यागी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
कुलपति के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। एनसीसी छात्राओं द्वारा जब मंच पर होली का वातावरण ब्रज में होली है रसिया एवं भूमरो भूमरो श्याम रंग भूमरो की प्रस्तुति की गई तो कुलपति भी। सराहना किए बिना ना रह सकी।

इसके पश्चात कुलपति ने देव प्रिया भवन में रंगोली, कोलाज तथा बेस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कुलपति ने इसके साथ ही देव नवग्रह वाटिका का भी शुभारंभ किया जिसमें चंदन, पलाश, शमी, पीपल, अश्वगंधा आदि पौधों का रोपण किया गया। इसके पश्चात कुलपति ने फूड स्टॉल का शुभारंभ किया जिसमें कुलपति ने छात्रों द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजनों को आनंद लिया और छात्रों के प्रयास की सराहना की फूड स्टॉल की शुभारंभ के पश्चात कुलपति ने भौतिक विज्ञान विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के अंत में कुलपति द्वारा विभिन्न खेलों का शुभारंभ रस्साकशी खेल कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने की एवं कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कैप्टन प्रोफेसर दीपक कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर हिमांशु अग्रवाल, प्रोफेसर रुचि गोयल, प्रोफेसर सतीश गुप्ता, डॉक्टर पृथ्वीराज, डॉ विश्रुत चौधरी ,डॉक्टर पूनम शर्मा,प्रोफेसर एस के शर्मा, डॉक्टर अनीता कौशल,डॉक्टर हीमा डॉ विकास अग्रवाल डॉक्टर तनुज शर्मा एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर मनोज सिंह का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments