न्यूजीलैंड को चार विकेट से दी शिकस्त
ज्ञान प्रकाश
रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट्स से हरा कर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। फाइनल मैच में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, अक्षर पटेल की शानदार बैटिंग और भारतीय स्पिनरों के जबरदस्त प्रदर्शन ने ट्रॉफी भारत को दिलवा दी।
ओह! क्या फाइनल था! यह तनावपूर्ण था, यह नर्वस करने वाला था, यह एक टीम से दूसरी टीम में झूलता रहा और अंत में भारत के पास बस इतना ही गोला-बारूद था। रोहित शर्मा ने पारी की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत की। कप्तान आज पूरी तरह सक्रिय थे और उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
गिल दूसरे नंबर पर खेलने के लिए खुश थे और दोनों ने मिलकर 100+ रन की साझेदारी की। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत आराम से जीत हासिल कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ग्लेन फिलिप्स ने साझेदारी को तोड़ने के लिए टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच लपका और इसके तुरंत बाद ब्रेसवेल ने कोहली को आउट कर दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा दो बार न्यूजीलैंड को हराया था। भारत ने चार स्पिनरों के दम पर विरोधी टीमों को अपनी स्पिन बॉलिंग से धूल चटा दी। आज फाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुई 105 रनों की साझेदारी ने जीत की नींव भले रख दी थी लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनरों खासकर मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्रन ने जरूर भारत को मुसीबत में डाल दिया था। चालीस ओवर के बाद भारत ने योजनाबद्ध तरीके से खेलना शुरू किया लेकिन अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के आउट होने से फिर मुसीबत आई लेकिन के एल राहुल और रविन्द्र जडेजा ने एक ओवर रहते ट्रॉफी भारत के नाम करा दी।