spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशशताब्दी नगर में श्री अग्रसेन मंदिर का हुआ शिलान्यास

शताब्दी नगर में श्री अग्रसेन मंदिर का हुआ शिलान्यास

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शताब्दी नगर में श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की तरफ से बनने वाले भव्य मंदिर का शिलान्यास राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सभी ट्रस्टियों ने  अपना योगदान दिया।

शताब्दीनगर के सेक्टर 4सी के पाकेट छह में सुबह नौ बजे के करीब सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने चांदी की र्इंट नींव में रखकर विधिवत रुप से शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य यजमान अरुण अग्रवाल रहे। गौरतलब है कि महाराजा अग्रसेन जी का एकमात्र मंदिर हरियाणा के हिसार जिले में है। इसकी अनुमानित लागत करीब बताई जा रही है। यह मंदिर 11560 वर्ग गज जमीन में बनाया जाएगा। इस मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण, शिव परिवार, वृद्ध आश्रम और प्राकृतिक केन्द्र बनाया जाएगा।

गुरुवार को सुबह से ही आयोजन स्थल पर लोग एकत्र होने शुरु हो गए थे। नींव स्थल को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था। पहले इस कार्यक्रम में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को आना था। अचानक कार्यक्रम बदल जाने के बाद सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को यह भूमिका निभानी पड़ी। मंदिर के निर्माण के लिये बनाए ट्रस्टियों ने एक एक  नींव में रखी और अग्रसेन महाराज के जय जयकारे लगाए।

इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री गिरीश बंसल, सुरेश गुप्ता, सुमित गर्ग, जय प्रकाश अग्रवाल, विनीत अग्रवाल शारदा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलबासिया, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर, अमित गर्ग, संजय कंसल, संदीप कंसल, राकेश गुप्ता, यश अग्रवाल, राहुल गुप्ता, अमन अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, संजीव मित्तल आदि मौजूद थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts