Thursday, May 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदलितों पर उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई, मेरठ कमिश्नरी चौराहे...

दलितों पर उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई, मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर किया प्रदर्शन

  • कमिश्नरी पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, पुलिस से हुई नोंकझोंक।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को दर्जनों सपाईयों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए दलित समाज का उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

 

 

प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने बताया कि, आपके संज्ञान में लाना चाहते है कि, उत्तर प्रदेश में 10 दिन के अंदर निम्नलिखित घटना घटित हुई। जिसने दलित समाज के लोगों को बारात निकालने और घुड़चढी करने से रोका गया। 20 फरवरी को बुलंदशहर के ग्राम धमरावली में दलित समाज की घुड़चढ़ी को रोका गया और बारातियों पर जानलेवा हमला किया गया। जबकि, 22 फरवरी को मथुरा जिले के गांव करनावल में रास्ते में रोककर दो दुल्हनों को बुरी तरह पीटा और बारातियों के साथ भी मारपीट की गई।

इसके अलावा 1 मार्च को मेरठ जिले गांव कालंदी तहसील सरधना में दलित समाज की बरात रोकी गई और बारातियों पर जानलेवा हमला किया गया। दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही आरोपियों पर नहीं की जा रही है। इसलिए उक्त घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

पुलिस से हुई नोंकझोंक: प्रदर्शन के दौरान कलक्ट्रेट में आने-जाने वालों को परेशानी हो रही थी। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और एडीएम सिटी ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटकर दूसरी जगह जाने को कहा। जिस पर सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और सपा नेता शेरा जाट की एडीएम सिटी से तीखी नोंकझोंक हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments