महाकुंभ खत्म, लेकिन बनी रहेंगी सभी सुविधाएं

Share post:

Date:

– आगे भी स्नानार्थियों की भीड़ आने की संभावना, जिसके चलते लिया गया निर्णय


प्रयागराज। महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ महाकुंभ का बुधवार को समापन हुआ लेकिन संगम तथा आसपास के क्षेत्रों में सुविधाएं बहाल रहेंगी। अभी आगे भी बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के आने के आसार हैं। इस संभावना को देखते हुए जरूरी सुविधाएं रखने का निर्णय लिया गया है।

संगम स्नान के लिए अब वर्ष पर्यंत श्रद्धालु आने लगे हैं। इसे देखते हुए बाढ़ के दिनों को छोड़कर अन्य समय में संगम क्षेत्र में बिजली, शौचालय आदि सुविधाएं बहाल रखी जाती रही हैं। महाकुंभ 2025 के बाद संगम क्षेत्र का रंग विश्व पर्यटन के नक्शे पर और चटख हुआ है।

महाकुंभ में स्नानार्थियों की लगातार भीड़ रही। आगे भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भीड़ कम होने का इंतजार है। अफसरों का कहना है कि उनकी अब संगम स्नान की तैयारी है। इसके अलावा प्रयागराज धार्मिक नगरी काशी और अयोध्या की सर्किट में भी शामिल हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैवल एजेंसियों की ओर से टूर पैकेज भी प्लान किए जाने लगे हैं।

ऐसे में आने वाले दिनों में भी संगम पर भीड़ आने के आसार हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की इस भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन तथा मेला प्राधिकरण की ओर से जरूरी सेवाएं बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत संगम तथा आसपास के क्षेत्र, परेड आदि स्थानों पर चकर्ड प्लेट बिछी रहेगी। बिजली, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाएं बहाल रहेंगी।

किला घाट तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर दुकानें भी रहेंगी। ताकि, खान-पान के अलावा जरूरत की अन्य वस्तुएं मिल जाएं। जरूरत के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। संगम के पास पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। वाहनों की संख्या बढ़ती है तो परेड में भी वाहन पार्क किए जाएंगे। इनके अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं भी बहाल रहेंगी।

एक सप्ताह में खाली होगा मेला क्षेत्र

महाकुंभ के समापन के साथ मेला क्षेत्र से अस्थाई निर्माण भी हटने लगे हैं। झूंसी और नागवासुकि जोन में ज्यादातर शिविर उखड़ चुके हैं या हटाए जा रहे हैं। प्रमुख पंडालों तथा शिविरों के हटाने का काम भी बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएगा। इसी क्रम में संगम, परेड तथा अरैल क्षेत्र में भी शिविर तथा अन्य अस्थायी निर्माण हटाए जाने लगे हैं। अफसरों का कहना है कि एक सप्ताह में ज्यादातर अस्थायी निर्माण हटा लिए जाएंगे और मेला क्षेत्र साफ हो जाएगा।

महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन हो गया। आज औपचारिक तौर पर समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मेला क्षेत्र में हुई बसावट को हटाने का काम शुरू हो गया है। जरूरी सुविधाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह के अस्थाई निर्माण एक सप्ताह में हटा लिए जाएंगे। – विजय किरन आनंद, मेलाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...