अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर, अहिरौली और टांडा में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 12वीं के छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इब्राहिमपुर में सरयू में नहाते वक्त 12वीं के छात्र की डूबने से जान चली गई।
टांडा कोतवाली के बलया जगदीशपुर गांव निवासी शिवम कुमार (19) 12वीं के छात्र थे। शाम वह अलीगंज थानाक्षेत्र के रज्जीपुर गांव मामा की बेटी की शादी मेंं शामिल होने गए थे। रात करीब आठ बजे शिवम बाइक से लौट रहे थे। बेलहरी के निकट मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीर ने शिवम के घायल होने की सूचना उनके घरवालों को दी। परिजन शिवम को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का छोटा भाई सत्यम भी 12वीं की परीक्षा दे रहा है। पिता निरेंद्र कुमार मजदूरी करते हैं। मृतक की मां इसलावती का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरा हादसा अहिरौली थाना क्षेत्र के अन्नावा बाजार तिराहे के पास रात करीब 12 बजे हुआ। अयोध्या की तरफ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे फास्टफूड की दुकान में घुस गई। वाहन की चपेट में आने से अहिरौली के खोरिया गांव निवासी हीरालाल राजभर (52) की मौत हो गई। हादसे के बाद कार पर सवार श्रद्धालु दूसरे वाहन से आगे निकल गए। थाना प्रभारी सुनील पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अकबरपुर कोतवाली के लालपुर गांव निवासी रिचा (38) घर से साइकिल से जमुनीपुर बाजार किसी काम से जा रही थीं। लालापुर में निमार्णाधीन हाईवे पर बाइक सवार की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने रिचा को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रिचा के पति अमरजीत ने बताया कि घटना के समय वह पट्टी चौराहा बाजार में आयोजित रामायण में गए थे। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।