नई दिल्ली। जापान-भारत-अफ्रीका बिजनेस फोरम को वर्चुअली संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “भारत और जापान के बीच लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के साझा मूल्यों के साथ-साथ स्वतंत्र और ओपन इंडो-पैसिफिक के लिए एक समान दृष्टिकोण पर आधारित संबंध हैं।
उन्होंने आगे कहा क्वाड के साथ हमारा जुड़ाव व्यापक सार्वजनिक हित के लिए विभिन्न क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक संपूरित एवं सुदृढ़ करता है। चूंकि वैश्विक दक्षिण आर्थिक विकास के भावी चालक के रूप में उभर रहा है, इसलिए यह जरूरी है कि हम सुनिश्चित करें कि इसकी आकांक्षाओं और हितों का वैश्विक मंच पर पूर्ण प्रतिनिधित्व हो। भारत ने लगातार इस मुद्दे को आगे बढ़ाया है, चाहे वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट के माध्यम से हो या, वास्तव में, हमारे जी20 प्रेसीडेंसी के माध्यम से – जहां अफ्रीकी संघ की जी20 में पूर्ण सदस्यता सफलतापूर्वक सुनिश्चित की गई थी।”