– वीडियो वायरल होने पर बैठी जांच, एक यूजर ने की कार्रवाई की मांग
मोदीनगर। एक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में जयमाला के बाद डीजे फ्लोर पर दूल्हा दुल्हन का हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो टैग कर कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर एक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह का 22 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में जयमाला के बाद फिल्मी धुन पर दूल्हा-दुल्हन डीजे फ्लोर पर खड़े हैं। डांस करने से पूर्व दूल्हा बंदूक से एक फायर करता है। फायरिंग के बाद दूल्हा बंदूक किसी व्यक्ति को थमा देता है।
इसके बाद एक अन्य व्यक्ति दो बंदूक लेकर डीजे फ्लोर पर पहुंचता है। दूल्हे के साथ-साथ दुल्हन भी बंदूक लहराती है। हथियार लहराने के बाद दूल्हा-दुल्हन फिर डांस करने लगते हैं। वीडियो मोदीनगर के गोविंदपुरी क्षेत्र में सारा रोड स्थित एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो कब का है और कहां का है इसकी जांच कराई जा रही है।