Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसंदिग्ध परिस्थितियों में छात्र दस दिन से लापता

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र दस दिन से लापता


शारदा रिपोर्टर मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र से एक सीबीएसी का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जानकारी के अनुसार, वह मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर घर छोड़कर गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस युवक की तलाश नहीं कर पाई है। उन्होंने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

 

पल्लवपुरम क्षेत्र के एकता नगर ।के रहने वाले देवेंद्र ने सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला यशराज 15 फरवरी को डोरली स्थित स्कूल से आते समय गायब हो गया था। पीड़ित परिवार वालों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि दस दिन बीतने के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवार ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि यशराज स्कूल की तरफ से डिप्रेशन में था। पीड़ित परिवार ने अनहोनी के चलते एसएसपी से मामले में कार्यवाही की मांग की है।

एसएसपी ने उन्हें जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments