- तस्करी से बचाई गई थी गाय, लेकिन नहीं पहुंचाई गईं गौशाला।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। करनावल क्षेत्र में राजस्थानी नस्ल की गायों से स्थानीय लोग परेशान हैं। दो दिन पहले बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने इलाके में एक ट्रक खेत में खड़ा देखा था। इस ट्रक में राजस्थान के लोग गायों को ले जा रहे थे। कार्यकतार्ओं ने इसे तस्करी का मामला मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
नियमानुसार इन गायों को पुलिस द्वारा गौशाला में भेजा जाना था, लेकिन गौशाला नहीं भेजा गया बल्कि इलाके मे ही छोड़ दिया गया। गायें वहीं घूमती रहीं जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये छूटी हुईं गायें बाइक सवारों और खेत में काम करने वालों को टक्कर मार रही हैं। किसानों की खड़ी फसलें भी बर्बाद कर रही हैं। इससे ग्रामीणों को बड़ी दुर्घटना की आशंका है।
इन गायों को न तो गौशाला भेजा जा रहा है और न ही कोई अन्य समाधान निकाला जा रहा है। बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज बजरंगी का कहना है कि देसी नस्ल की गायों को तो गौशाला भिजवा दिया गया था। जो गायें अभी परेशानी का कारण बन रही हैं, वे राजस्थानी नस्ल की हैं। वहीं ग्रामीणों ने आवारा घूमती गायों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।