शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल, पल्लवपुरम में हर्षोल्लास के साथ किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। यह विशेष अवसर नन्हे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत समारोह के परिचय और अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद बैज सेरेमनी और दीप प्रज्वलन संपन्न हुआ। नन्हे विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मुक्ति मिनोचा ने अपने शब्दों की प्रेरणा से बच्चों को आशीर्वाद दिया। इसके अलावा, “लेट द थॉट बी हर्ड और लेट्स हेयर फ्रॉम आवर स्टार्स जैसे सत्रों मे अमायरा, आश्वी, वेदांश, स्वास्तिक, तन्मय ने अपने विद्यालय के अनुभव सांझा किए।
बालवाटिका-3 के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया समारोह का मुख्य आकर्षण बालवाटिका स्नातकों का सम्मान रहा। अंत में, अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार प्रकट किए। यह समारोह सभी उपस्थित जनों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ संपन्न हुआ।