शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में फिजियो विज 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न सत्र, चित्रात्मक प्रश्न सत्र एवं क्लीनिकल कौशल आधारित प्रश्न सत्र शामिल किये गए। प्रतियोगिता एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्रो हेतु आयोजित की गई।
फिजियोलॉजी विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ ने क्लिनिकल सोसाइटी मेडिकल कॉलेज के साथ मिल कर आयोजित की। एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के दो छात्र तथा द्वितीय वर्ष के दो छात्रों को मिलाकर चार प्रतिभागी की टीम गठित की गई। प्रतियोगिता का आयोजन एमबीबीएस पाठ्यक्रम के बैच 2023 की दिया महक अलमास उस्मानी द्वारा किया गया। छात्रों के लिए फिजियोलॉजी की बुनियादी अवधारणाओं को एक मजेदार तरीके से सीखने और पुन: संशोधित करने का एक अच्छा अवसर रहा। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के सुचारू संचालन ने सभी को प्रभावित किया।
फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीती राठी, डॉ ललिता चौधरी,डॉ अंशु,डॉ प्रतिभा, डॉ मेघा, डॉ अलका, डॉ आशीष जूनियर व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स उपस्थित आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्य, डॉ. आर सी गुप्ता ने छात्रों और संकाय सदस्यों के प्रयासों और उत्साह की सराहना की।