Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसपाइयों का मेरठ कलक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन

सपाइयों का मेरठ कलक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन

– सांसद हेमा मालिनी के बयान को लेकर भी सपाईयों ने जताया आक्रोश


शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दर्जन और सफाईयों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों को राहत देकर गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी की मांग की।

जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों ने बताया कि गन्ना किसान मूल्य कम से कम 1100 प्रति कुंतल होना चाहिए। जबकि, झूठा वादा करने वाली भाजपा सरकार किसानों के साथ खेल कर रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी यह मांग करती है जैसे कि सोने का भाव लाख में हो रहा है वैसे ही किसान को भी गन्ना का भाव 1100 रुपए मिलना चाहिए।

इसके साथ ही कहा कि डोनाल्ड जॉन ट्रम्प ने भारतीय नागरिकों का अपमान किया है, जिसका समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है। भारत सरकार से यह मांग करती है कि जिस तरीके से हथकड़ी बेड़ियो में बांधकर हिंदुस्तानियों को भेजा गया है, आगे से इस पर रोक लगे।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए एक बयान को अमर्यादित भाषा बताते हुए उसकी भी निंदा की। इसके अलावा मांग उठाई कि अभी तक जो कुंभ में लोग मारे हैं, उसका सरकार अभी तक आंकड़ा पेश नहीं कर पाई जल्द मृतकों की संख्या पेश करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments