– हाईवे पर रूट डायवर्जन, 26 तक बाइक से रामगंगा पुल होगा आवागमन
मुरादाबाद। महाशिवरात्रि को लेकर हाईवे पर बुधवार सुबह से आठ दिनों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। शहर में रोडवेज बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं रामगंगा पुल की मरम्मत के कारण दुश्वारियां झेल रहे लोगों के लिए आने वाले सात दिन राहत भरे होंगे।
बृहस्पतिवार से 26 फरवरी तक रामगंगा पुल बाइक के लिए खोल दिया जाएगा। 27 फरवरी से दोबारा पुल मरम्मत का काम शुरू होगा। रामगंगा पुल की मरम्मत के काम में तेजी लाते हुए कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने 12 बेयरिंग बदल दी है। पुल के 12 पिलरों को भी दुरुस्त कर दिया गया है।
अब सिर्फ दो पिलरों की बेयरिंग में आयलिंग करने का काम बाकी है। पुल की रेलिंग दो स्थानों पर टूटी हुई है, इसकी भी मरम्मत की जानी है। उम्मीद है कि तय समय से पहले ही रामगंगा पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए पांच फरवरी से कार्यदायी संस्था काम कर रही है।
संस्था के वरिष्ठ अभियंता ने बताया कि पुल के दो पिलरों का काम दो दिनों में हो जाएगा। पुल के ऊपर सभी पांच एक्सटेंशन नए सिरे से लगाए गए हैं। पुल की रेलिंग दो स्थानों पर टूटी है। रेलिंग की मरम्मत के बाद पुल के ऊपर का काम दुरुस्त हो जाएगा।
एसपी यातायात ने पैदल कांवड़ियों के लिए 20 से 26 फरवरी तक खोलने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत कार्यदायी संस्था के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए दस दिन का और समय चाहिए। इसके बाद पुल आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
23 से 26 फरवरी तक भारी और मालवाहक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए जिला पुलिस ने बुधवार सुबह से 26 फरवरी की रात तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। इस मामले में फोर्स की तैनाती भी की गई है। पुलिस का मानना है कि महाशिवरात्रि पर हरिद्वार, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर आदि स्थानों से पवित्र नदियों का जल लेकर कांवड़ यात्री आएंगे। इस वजह से शहर में महाशिवरात्रि के कारण 23 से 26 फरवरी तक भारी और मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।