आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: यात्रियों की कार अज्ञात वाहन से टकराई, तीन की मौत

Share post:

Date:


Road accident on Agra-Lucknow Expressway: हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। महाकुंभ से स्नान कर वापस दिल्ली लौट रहे तीर्थ यात्रियों की कार अचानक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे चीख पुकार मच गई, वही इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शव फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए।

 

Accident on Agra-Lucknow Expressway: बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक दुर्घटना हो गई। प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे तीर्थ यात्रियों की कार माइलस्टोन 52.600 किलोमीटर पर किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शव फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए। पुलिस के मुताबिक, यह सभी यात्री दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। स्नान के बाद जब वापसी कर रहे थे, इसी दौरान थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर या हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में मृतक और घायलों की पहचान कर ली गई है।

पुलिस के मुताबिक में मुजफ्फरनगर जनपद के थाना रतनपुरी बडसू के रहने वाले माधव (23 वर्ष) पुत्र ओमेश्वर सैनी, थाना नॉर्थ वेस्ट आजादपुर दिल्ली की रहने वाली रूपा देवी (40 वर्ष) पत्नी कुणाल, रीता देवी (40 वर्ष) पत्नी रंजीत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि, इस कार में सवार अन्य तीन लोग कुणाल (35 वर्ष) पुत्र स्व. इनर देव सिंह, रंजीत (45 वर्ष) पुत्र रविंद्र, प्रेमलता कुमारी (20 वर्ष), पुत्री रंजीत की मौत हो गई है।

हादसे में मरने वाले लोग नवादा जिले के निवासी है

यह सभी परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इसमें रीता देवी के पति रंजीत और उनकी पुत्री और रूपा देवी के पति कुणाल की भी हादसे में मौत हो गई है। यह लोग मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं। महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे इस परिवार के 6 सदस्यों में से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना नसीरपुर पुलिस और यूपी डाक की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपीआईडी की टीम की मदद से कार सवार घायलों को संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद भेजा, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जबकि, घटना में मृतकों के शवों का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...