गाजियाबाद : युवक की जलने से मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Share post:

Date:


गाजियाबाद। साहिबाबाद के शहीदनगर निवासी पानी सप्लाई का काम करने वाले दानिश (25) की शुक्रवार को जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने युवक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दानिश शहीद नगर के डी ब्लॉक स्थित अपनी ससुराल पत्नी मुस्कान व बेटी से मिलने गया था तभी ससुराल वालों से विवाद होने के बाद उन्होंने तेल डालकर दानिश को जला दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पत्नी, सास और साले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दानिश का निकाह करीब चार साल पहले शहीद नगर के डी ब्लॉक निवासी मुस्कान से हुआ था। उसकी एक तीन साल की बेटी भी है। 14 फरवरी की सुबह दानिश के मौसा टीलामोड़ निवासी मोहम्मद साजिद ने डायल 112 पर फोन करके दानिश की मौत होने की सूचना दी थी। साजिद ने बताया था कि 13 फरवरी की रात दानिश पत्नी व बेटी से मिलने ससुराल गया था। आपसी मन-मुटाव के चलते मुस्कान अपनी बेटी के साथ पिछले करीब चार-पांच महीने से मायके में रह रही थी। दानिश पत्नी को वापस ले जाना चाहता था और इसी सिलसिले में ससुराल पहुंचा था।

आरोप है कि तभी किसी बात को लेकर दानिश का ससुराल वालों से विवाद हो गया। कुछ ही देर बाद ससुराल वालों ने परिजनों को दानिश के जलने की सूचना दी थी। रात में ही परिजन दानिश को जीटीबी अस्पताल ले गए और उपचार शुरू कराया। शुक्रवार की सुबह युवक की मौत हो गई।

एसीपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को दानिश की ससुराल भेजा गया था लेकिन वहां ताला पड़ा था। इसके बाद छानबीन शुरू हुई देर शाम पुलिस ने दानिश की पत्नी, सास और साले को हिरासत में ले लिया। मृतक के परिजनों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...