Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: शब-ए-बरात पर कई जगहों पर लगी आग

मेरठ: शब-ए-बरात पर कई जगहों पर लगी आग

कूड़े के ढेर में लगी आग में साजिश की दुर्गंध।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शब-ए-बरात पर आतिशबाजी को अधिकारियों ने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। और आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश भी जारी किया था उसके बाद भी। शब ए बारात पर जमकर आतिशबाजी हुई जिसके चलते शहर में जगह-जगह आग लग गई वहीं लोहिया नगर थाना क्षेत्र में कूड़े के देर में भी आग लगी जिससे साजिश की दुर्गंध आ रही है।

आतिशबाजी से गोला कुआं स्थित एक बिजली के खंभे में आग लग गई जिसके चलते तारों में ब्लास्ट होने लगे इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। आतिशबाजी से बिजली विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा है। वही नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित इस्लामाबाद चौकी के निकट एक दूध की देरी पर पड़े छप्पर में भी आतिशबाजी से आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित पुराने का मिले के पास मौजूद एक चमड़े के गोदाम में आग लगने से ऊंची ऊंची चिंगारियां उठने लगी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही लोहिया नगर क्षेत्र स्थित कूड़े के पहाड़ में भी भयंकर आग लगने के बाद लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया। मौके पर स्थानीय पार्षद सहित काफी लोगों ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। कूड़े में आग और लोगों को सांस लेने में दिक्कत की जानकारी लगते ही वार्ड 36 के पार्षद आशीष चौधरी अपने समर्थकों के साथ लोहियानगर पहुंचे जहां लोगों ने हंगामा कर दिया।

पार्षद ने बताया कि मौके पर नगर निगम का कोई कर्मचारी नहीं मिला, निगम अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद कोई मौके पर नहीं पहुंचा। अंदेशा है कि कूड़े में जानबूझकर आग लगाई गई है। उन्होंने वीडियो बनाकर नगर आयुक्त सहित नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भेज दी। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments