शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बृहस्पतिवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर पड़ोस के रहने वाले एक युवक पर अपने मकान के कब्जे और विरोध करने पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
सोतीगंज की रहने वाली एक महिला ने बृहस्पतिवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर बताया कि उसके पड़ोस का रहने वाला युवक उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है। महिला ने बताया कि चार दिन पहले भी आरोपी ने उसके मकान पर कब्जे का प्रयास किया था। आरोपी उसके मकान में घुसकर उसके मकान का समान फेंकने लगे पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ रेप का प्रयास कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की आरोप है कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।