- नोएडा एक्सप्रेसवे पर नया नियम लागू: एक्सप्रेसवे पर वाहन हुआ “खराब”, पुलिस लगाएगी जुमार्ने
- फिटनेस संबंधी लापरवाही उजागर होने पर होगी कार्रवाई
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अब पुलिस ने नया नियम लागू किया है। इस नए नियम से एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम को रोकने में मदद मिलेगी। अब अगर एक्सप्रेस पर आपकी गाड़ी खराब होगी तो पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी। पिछले सात दिनों में तीन दर्जन से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई है। वहीं लापरवाही बरतने पर कई वाहनों को सीज भी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहन खराब होने पर लापरवाही सामने आती है तो यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई होना तय है। पुलिस जुमार्ना लगाने और वाहन सीज करने जैसी कार्रवाई करेगी। बीते सात दिनों में एक्सप्रेसवे पर 39 वाहन सीज किए जा चुके हैं। उधर, शुरूआत में यह पहल एक्सप्रेसवे पर हो रही है और बाद में यातायात पुलिस जिले में अधिक दबाव वाले प्रमुख यातायात मार्गों पर भी लागू करेगी।
चंद मिनटों में लग जाता है लंबा जाम: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट यातायात पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम को रोकने की दिशा में काम कर रही है ताकि लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। एक्सप्रेसवे हर दिन वाहन खराब होने से यातायात प्रभावित होता है और चंद मिनटों में ही किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है।
ट्रैफिक पुलिस ने बनया ये प्लान?
लोगों को समय और ईधन के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ता है। इससे निपटने के लिए यातायात पुलिस ने योजना बनाई कि अनफिट, ओवरलोड वाहन एक्सप्रेसवे पर खराब होता है। वाहन के खराब होने में चालक और सहचालक की लापरवाही मिलती है तो ऐसे वाहनों पर जुमार्ना लगाया जाएगा और वाहनों को सीज भी किया जाएगा।
पिछले आठ दिनों में इस तरह की लापरवाही बरतते हुए चलने वाले वाहनों को यातायात पुलिस की ओर से सीज भी किया गया है। अन्य खामियां मिलने पर चालान भी किए गए हैं। यातायात पुलिस की माने तो हर दिन पांच से छह वाहन सीज और 200-300 वाहनों के चालान एक्सप्रेसवे पर होते हैं। इनमें कमर्शियल वाहन ज्यादा हैं।
केस नंबर एक: यातायात पुलिस के मुताबिक, सोमवार को महमाया फ्लाईओवर के पास ओवरलोड कमर्शियल वाहन का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया था। इससे वाहन को हटाने के लिए हाइड्रा को मंगाया गया था। काफी मशक्कत के बाद खराब वाहन को हटाया जा सका था। इस बीच यातायात भी प्रभावित हुआ था। पुलिस ने वाहन को सीज किया था।
केस नंबर दो: मंगलवार को फिल्म सिटी के पास डबल डेकर बस हीट होने से उसके पहिए जाम हो गए थे। इसके चलते बस एक्सप्रेसवे पर ही खड़ी हो गई। बस के चलते यातायात धीमी गति से गुजरा। बस को बड़ी क्रेन की मदद से हटवाया गया। बस चालक की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की गई।
इन कारणों पर होगी कार्रवाई
– ड्राइवर व सहचालक की लापरवाही
– रखरखाव में खामी, फिटनेस नहीं होना
– वाहन के आवेरलोडिंग होने पर
– जानबूझकर वाहन को छोड़ जाने
– वाहन बंद होने पर बिना सूचना दिए भाग जाने
सही कारण पर नहीं होगी कार्रवाई: गौतमबुद्ध नगर पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से जिले को सुगम यातायात सुविधा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अगर किसी चालक व सहचालक की लापरवाही, रखरखाव व ओवरलोड होने से वाहन एक्सप्रेसवे पर खराब होता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, वाहन खराब होने में चालक की लापरवाही नहीं मिलती है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।