spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsसहारनपुर में कुत्तों ने नौ साल के बच्‍चे को उतारा मौत के...

सहारनपुर में कुत्तों ने नौ साल के बच्‍चे को उतारा मौत के घाट, चीखता रहा बच्चा, नोचते रहे चार-पांच कुत्ते

-

– कुत्तों का आतंक, बच्‍चे को नोंचकर मार डाला,

– गांव में दहशत का माहौल,

– खेत में लकड़ी बीनने गया था बच्चा, पीछे से किया कुत्तों ने हमला


सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर ज‍िले में नौ साल के बच्चे पर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। उसके साथ गए बच्चों ने शोर मचाया, तो ग्रामीण वहां पहुंचे। लेकिन, तब तक कुत्तों ने बच्चे को नोंचकर मौत के घाट उत्तर दिया। उसका शव खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। घटना के बाद गांव में दहशत है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

जानकारी के अनुसार, इस्लामनगर में खेत में लकड़ी बीनने गए नौ साल के बच्चे पर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को नोंचकर मार डाला। इस्लामनगर निवासी मदन कश्यप का नौ वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम पड़ोस के ही एक बच्चे के साथ मंगलवार शाम खेतों से लकड़ी बीनने गया था। पुरुषोत्तम जब भोपाल के खेत से लकड़ी एकत्र कर रहा था। इसी बीच पीछे से चार-पांच कुत्तों ने बच्चे की गर्दन में दांत गड़ा दिए और जगह-जगह से फाड़ डाला। पुरुषोत्तम के साथ गए बच्चे ने शोर मचाया और खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही कुत्तों ने पुरुषोत्तम को नोचकर मार डाला।

घर का सबसे छोटा बेटा था पुरुषोत्तम: ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मदन कश्यप को दी। काफी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। पुरुषोत्तम अपने माता-पिता का सबसे छोटा पुत्र था। उससे बड़ी दो बहनें और दो भाई हैं। ग्राम प्रधान राजेश कुमार के साथ ही कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं, ग्राम प्रधान राजेश कुमार, शिवकुमार चेयरमैन, त्रिशुपाल आर्य, अजमेर, इलमचंद आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से हिंसक कुत्तों को पकड़वाने की मांग की। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य त्रिशुपाल आर्य ने एसडीएम नकुड़ कार्यालय पर घटना की सूचना दी।

झुंड में रहते हैं हिंसक कुत्ते: इस्लामनगर निवासी चंद्रपाल, सोनू, राजू आदि ने बताया कि खेतों में हिंसक कुत्तों के झुंड घूमते हैं, जो बच्चों पर हमला कर देते हैं। पहले भी इस्लामनगर के मजरे में ऐसी घटना हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब खेतों में बेसहारा पशुओं के साथ-साथ जंगली कुत्तों का भी डर रहता है। ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में एसडीएम नकुड़ से मिलेंगे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts