- हजारों वाहन हापुड़ अड्डे से बागपत रोड और तारापुरी जाते है इसी रास्ते से,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भूमिया पुल पुलिया का नगर निगम टीम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। बुलडोजर से पुलिया को तोड़कर रोड को पूरी तरह से रास्ता बंद किया गया। जिसके चलते रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। 15 मार्च तक करीब 35 दिन यहां रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। भूमिया पुल पर भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
नगर निगम को भूमिया पुल का नए सिरे से निर्माण करने को ट्रैफिक पुलिस को पत्र भेजा था। इस अवधि में हापुड़ अड्डा से भूमिया पुल के रहने वाले लोग ही भूमिया पुल तक जा सकेंगे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने बताया मैट्रो प्लाजा और शारदा रोड की तरफ से आने वाले वाहन भूमिया पुल से लिसाड़ी गांव होते हुए लिसाड़ीगेट के रास्ते हापुड़ अड्डा आ सकेंगे। नूरनगर एवं लिसाड़ी गांव की तरफ से आने वाले वाहन भूमिया पुल के पास से होते हुए शारदा रोड व मेट्रो प्लाजा जा सकेंगे।
इस ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, हापुड़ अड्डा से भूमिया पुल और शारदा रोड व मेट्रो प्लाजा से भूमिया पुल की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। अब लिसाड़ी गांव व नूर नगर पुलिया वाले रास्ते हापुड़ अड्डे आ सकेंगे। इस दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। हापुड़ अड्डा से भूमिया पुल और शारदा रोड व मेट्रो प्लाजा से भूमिया पुल की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।