साहिबाबाद। सौतेली मां ने लड्डू चुराने पर चार वर्षीय मासूम को गरम तवे पर बिठा दिया। इससे बच्चे के कूल्हे बुरी तरह जल गए। घटना 30 जनवरी की है, बच्चे के पिता को इसकी जानकारी 5 फरवरी को हुई। जानकारी के बाद पिता ने पत्नी व उसकी मां के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में तहरीर दी है।
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ निवासी राजेश के चार वर्षीय बेटे गीतांशु को उनकी दूसरी पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर गर्म तवे पर बिठाकर जला दिया। बच्चे का कुसूर बस इतना था कि उसने फ्रिज में रखा लड्डू चोरी कर लिया था। इसके बाद बच्चे को यह कहकर डराया कि अगर उसने पिता को कुछ बताया तो पुलिस उसके पिता को पकड़कर ले जाएगी। घटना 30 जनवरी की है।
पांच फरवरी को जब राजेश ने अचानक बेटे का जख्म देखा तब पूरा मामला खुला। छह फरवरी को राजेश ने दूसरी पत्नी और सास के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
राजेश ने बताया कि वह मूलरूप से महाराष्ट्र स्थित नागपुर के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले करीब 20 वर्षों से ट्रांसहिंडन में परिवार के साथ रह रहे हैं। वह गांधीनगर स्थित फैक्टरी में सिलाई का काम करते हैं। दो साल पहले उनका पत्नी से तलाक हो गया था। पहली शादी से उनका एक बेटा गीतांशु है जो वर्तमान में चार साल का है। करीब सात-आठ महीने पहले उन्होंने डीएलएफ कॉलोनी निवासी महिला से दूसरी शादी की थी। महिला की भी यह दूसरी शादी है। उसका भी पहले पति से तलाक हो चुका है और एक सात साल की बेटी है।
शादी के बाद उन्होंने डीएलएफ कॉलोनी में ही किराये पर कमरा ले लिया था। बताया कि 30 जनवरी को जब वह काम पर चले गए तब उनकी दूसरी पत्नी बेटा और बेटी को लेकर पास में रह रही अपनी मां के घर चली गईं। यहां उनके बेटे गीतांशु ने फ्रिज में रखा लड्डू चोरी कर लिया। इस पर बौखलाई उनकी पत्नी ने बेटे को गर्म तवे पर बैठा दिया। इसके बाद डराकर चुप करा दिया। बच्चे के कूल्हे बुरी तरह जल गए थे।
पांच फरवरी को जब उन्होंने घाव देखे तब बेटे से पूछा। पूरा मामला पता चलते ही उन्होंने बुधवार की रात ही शालीमार गार्डन थाने पहुंचकर शिकायत लेकिन पुलिस ने अगले दिन आने को कहा। राजेश ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे वह वापस थाने पहुंचे और लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसीपी सलोना अग्रवाल ने बताया कि दोनों मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्चे का भी चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। पूरे तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।