वाराणसी। महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी आते समय राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर खड़ी बस में पीछे से कार घुस गई। कार की गति इतनी तेज थी कि बस से टकराने के बाद उसके आगे का हिस्सा बस में घुस गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार बिहार बेगूसराय निवासी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।