सफलता सूत्र: अपनी सोच बदलें और अपना जीवन बदलें
अनुसंधान में नवीन दृष्टिकोण और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं व्याख्यान
इस व्याख्यान की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं परिवर्तन प्रबंधन विशेषज्ञ रहीं। उन्होंने सफलता सूत्र: अपनी सोच बदलें और अपना जीवन बदलें विषय पर व्याख्यान दिया। अपने प्रेरक संबोधन में अनुराधा शर्मा ने बताया कि सकारात्मक सोच और ना शब्द से बचाव से जीवन में प्रभावशाली परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को 21 दिनों तक नहीं शब्द का प्रयोग न करने की चुनौती दी और कहा कि यह अभ्यास उनके व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति को नई दिशा देगा। उन्होंने सफलता के बाधक एवं साधक तत्वों पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि संदेह, नकारात्मकता और भय जैसी मानसिकताएं हमें आगे बढ़ने से रोकती हैं। लेकिन यदि व्यक्ति इन बाधक तत्वों पर विजय प्राप्त कर अपनी छिपी हुई प्रतिभा और सामर्थ्य को उजागर कर ले, तो सफलता सुनिश्चित हो जाती है।
RELATED ARTICLES