- कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपचीवाड़ा का मामला, देर रात हुई घटना
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपचीवाड़ा में सोमवार देर रात एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। जिसमें परिवार के तीन लोग झुलस कर घायल हो गए। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सोमवार रात ढाई बजे नफीस के दो मंजिला मकान में आग लग गईं। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। आग में नफीस का पौत्र जैद और पौत्री शाहीन झुलस गए। नफीस की पत्नी भी घायल हुई है। अन्य परिजनों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। नफीस के घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। आग से घर का सामान जलकर राख हो गया। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
आग में झुलसे तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।