मोहम्मद शमी टीम से बाहर
कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है। कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम मोहम्मद शमी के बिना मैदान पर उतरी है।
टीम इंडिया का अपने घर पर टी20 सीरीज में प्रदर्शन लाजवाब रहता है। पिछले छह साल से भारतीय टीम अपने घर पर कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। साल 2019 में भारतीय टीम को अपने घर पर आॅस्ट्रेलिया के हाथों अपने घर पर टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी तक जारी है।
साल 2019 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने अपने घर पर 14 टी20 सीरीज में विजय हासिल की है और दो सीरीज बराबरी पर खत्म हुई हैं। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो वह उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 13 जबकि इंग्लैंड 11 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
टीम इंडिया प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।