– अधिवक्ताओं ने एसएसपी आॅफिस पहुंचकर किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र।
शारदा रिपोर्टरमेरठ। दर्जनों वकीलों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित अस्पताल मालिक द्वारा अस्पताल में मारपीट के मुकदमे को झूठा बताकर उसमें फाइनल रिपोर्ट लगवाने की मांग की। वकीलों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद मामूली विवाद और अस्पताल के द्वारा बनाया गया भरी भरकम बिल मांगने पर अस्पताल के मालिक ने पीड़ित परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवा दिया था। पुलिस ने हॉस्पिटल में मौजूद सीसीटीवी भी कब्जे में नहीं लिया है और पीड़ित परिवार के लोगों पर दबाव बना रही है। एसएसपी ने जांच के बाद मामले में कार्यवाही का अस्पताल दिया है।
गुरूवार को दर्जनों अधिवक्ता एसएसपी आॅफिस पहुंचे उन्होंने एसएसपी से मिलकर बताया कि छह जनवरी को बीमारी के चलते गांव सिंघावली की रहने वाली रिहाना नाम की महिला को शोभापुर स्थित दर्शन अस्पताल में भर्ती कराया था। अधिवक्ताओं ने बताया कि अस्पताल में मौजूद रिहाना की इलाज के दौरान 11 जनवरी को मौत हो गई थी। इस दौरान रिहाना के पति शेरखान ने बताया कि अस्पताल के मालिक ने दवाइयों का भारी भरकम बिल बना दिया था। जिसको लेकर अस्पताल के मालिक से मामूली कहासुनी हो गई थी।
इसी के चलते अस्पताल के मालिक ने उनके खिलाफ मारपीट का झूठा मुकदमा लिखवा दिया है। अधिवक्ताओं ने एसएसपी से हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच करने के बाद मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की मांग की है। वही मामला संज्ञान में आने पर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।