शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोडवेज के सोहराबगेट डिपो के बाद मेरठ डिपो ने भी महाकुंभ मेला-2025 के लिए दो बसें चलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार यानी आज भैंसाली बस अड्डे से सुबह 11 बजे और शाम 4 बजे दो बसें प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाएंगी। यह जानकारी स्टेशन प्रभारी जगदीश शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेले में जाने के लिए प्रति यात्री 975 रुपये किराया रखा गया है। उन्होंने बताया कि, जब तक मेला चलेगा , तब तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डिपो से प्रतिदिन 2 बसें भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि, इसके अलावा सोहराबगेट डिपो महाकुंभ के लिए 4 बसें चला रहा है। मेरठ से महाकुंभ जाने वालों को रोडवेज बसें राहत देने जा रही है।