ठंड सता रही खूब, राहत दे रही हल्की सी भी धूप

Share post:

Date:

  • बुधवार को सूरज निकलने के साथ लोगों ने ली थोड़ी राहत की सांस।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। सिर्फ वो ही लोग घर से बाहर निकल रहे है जिन्हें या तो आफिस जाना है या फिर बहुत जरूरी कार्य से बाहर निकलना है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी का सितम शहरवासियों को यूं ही सताता रहेगा। हालांकि बुधवार को निकली धूप ने लोगों को जरूर राहत दी।

नए साल पर शुरू हुई सर्दी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सर्दी के चलते लोग घरों में कैद है। बुधवार अलसुबह भी कोहरा दिखाई दिया। लेकिन कुछ ही समय बाद हल्की धूप निकलने से लोगों ने चैन की सांस ली। हालांकि हाईवे पर कुछ देर तक कोहरा दिखाई दिया।

कोहरे के चलते दिल्ली देहरादून हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और चालकों को लाइट जलाकर निकलना पड़ा। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्र में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ठंड के चलते दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गए हैं और शीतलहर के चलने से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

मंगलवार पूरा दिन कोल्ड डे कंडीशन: पिछले चार-पांच दिन से लगातार सर्दी का सितम बढ़ने के कारण दिन का तापमान 15 डिग्री के आसपास ही चल रहा है, जिस कारण से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। हाथ पैर सुन्न व गलन वाली ठंड से आम जनमानस के साथ पशु पक्षी भी परेशान हैं। दोपहर बाद बादलों में छिपे सूरज ने दर्शन दिए, लेकिन ठंड के आगे धूप बेअसर रही। घरों में कैद लोग हीटर, अलाव आदि का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

बारिश के भी आसार

कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी सर्दी ऐसे ही रहेगी। कोहरा का असर दिखाई देगा और तापमान सामान्य से कम रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में फिर बारिश होने के आसार है, जिसका असर मैदानी क्षेत्र में भी साफ दिखाई देगा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया। दिन के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी और रात के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

प्राचीन सिद्धपीठ सरस्वती मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

शारदा ग्रुप ने किया भंडारे का आयोजन। शारदा रिपोर्टर...

इंटीग्रेटेड टाउनशिप को 84 हेक्टेयर जमीन की खरीद पूरी

प्रदेश की पहली विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली टाउनशिप बनाने...

रोज हो रही किरकिरी, जाम से जूझ रही कचहरी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में बेगमपुल व हापुड़ अड्डा...