spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutचाइनीज मांझा ले रहा लोगों की जान, अफसर खामोश !

चाइनीज मांझा ले रहा लोगों की जान, अफसर खामोश !

-

– दो-चार दिन ही चलता है अभियान, उसके बाद अफसर हो जाते हैं मौन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। चाइनीज मांझे ने 22 साल के बेकसूर सुहेल की जान ले ली। ये पहला ऐसा मामला नहीं है जब चाइनीज मांझे से किसी बेकसूर की जान गई है। लगातार घटनाएं हो रही हैं लेकिन अफसर खामोश बैठे हैं। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। जब कोई हादसा होता है तो दो-चार दिन चेकिंग चलती है लेकिन फिर से प्रतिबंधित मांझा बिकने लगता है।

 

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सुहैल अपने दोस्त के साथ गोला कुंआ से फहीम की दुकान से चाइनीज मांझा खरीदकर लाया था। हालांकि सुहैल की मौत के मामले में इस मांझे का कोई रोल नहीं है। उसकी मौत तो अचानक सामने से आए मांझे से हुई है। लेकिन चाइनीज मांझा बेचने के मामले में पुलिस ने फहीम को पकड़ा है।

इसके अलावा घटना के बाद लिसाड़ी गेट पुलिस ने अभियान चलाया तो एक आरोपी एजाज निवासी नीचा सद्दीकनगर लिसाड़ी गेट को पकड़कर उसके पास से 1 बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। लोहियानगर थाना क्षेत्र से शाकिब निवासी चमड़ा पैंठ जाकिर कालोनी को गिरफ्तार करके उसके पास से 2 बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। इसके अलावा परवेज निवासी सितारा मस्जिद के पास शकूरनगर थाना लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार करके पॉलीथीन से चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि लगातार चाइनीज मांझे को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

पुलिस तो कार्रवाई कर रही प्रशासनिक अधिकारियों का क्या

हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन सवाल ये है कि दुकानों पर मांझा बेचे जाने के मामले में प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि पुलिस तो कार्रवाई कर रही है लेकिन जिन प्रशासनिक अधिकारियों की ये जिम्मेदारी बनती है, वे क्या कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर बार ठीकरा पुलिस पर फूटता है लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम की कोई जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है।

ये है पूरा घटनाक्रम

मेडिकल के कमालपुर का रहने वाला सुहैल (22) अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक से लिसाड़ी गेट इलाके में मांझा खरीदने गया था। गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तेजगढ़ से पहले हापुड़ रोड पर अचानक रोड पर चाइनीज मांझा आ गया।

बाइक 60ङे की रफ्तार पर दौड़ रही थी। रोकते-रोकते भी सुदैल की गर्दन बुरी तरह से कट गई। बाइक भी सड़क पर गिर गई। घाव इतना गहरा था कि सड़क पर खून ही खून फैल गया। नवाजिश की भी नाक कट गई। लोग संभाल कर दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां सुहैल को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक, गले की नसें कट गई थी। हैवी ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हुई है।

लगातार हो रहीं मौत, लोग हो रहे घायल

अक्टूबर महीने में शास्त्रीनगर में चाइनीज मांझे से बाइक सवार की गर्दन कट गई, बड़ी मुश्किल से जान बच पाई। सितंबर महीने में बेगमपुल के पास महिला की उंगली कट गई। नौ अगस्त 2023 को कंकरखेड़ा में एक व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। उसको 74 टांके आए। इससे पहले हापुड़ रोड पर कपड़ा कारोबारी की गर्दन कट गई थी। उनकी गर्दन पर 18 टांके आए थे। बसंत पंचमी के मौके पर पतंगबाजी के दौरान 15 लोग चाइनीज मांझे से घायल हुए थे। शास्त्रीनगर में आरटीओ रोड के पास चाइनीज मांझा गले में फंसने से 22 वर्षीय मोहम्मद फैजान घायल हो गया था।

इससे पहले रोहटा रोड स्थित जवाहरनगर के पास स्कूटी सवार निर्मल की चाइनीज मांझे से गर्दन कटकर मौत हो गई थी। 23 सितंबर 2021 को एनएच-58 पर बीफार्मा के छात्र अजय कुमार निवासी रसूलपुर खतौली की जान भी चाइनीज मांझे ने ली थी।

हादसा होते ही शहर भर में प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ छापेमारी

शहर में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटते ही पुलिस को प्रतिबंधित मांझे की याद आई। जैसे ही मेडिकल क्षेत्र में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के घर के पास हादसा हुआ। उधर हादसे की सूचना फ्लेश हुई तुरंत पुलिस की टीमें बाजारों में निकल पड़ी। चाइनीज मांझों की दुकानों पर पुलिस पहुंची और जांच करने लगी। जहां भी खतरनाक मांझा चला उसे जब्त कर लिया।

चाइनीज मांझे से हादसे तो आए दिन हो रहे हैं लेकिन सोमवार को जिस तरह चलती बाइक पर सवार युवक की गर्दन मांझे से कटकर लगभग धड़ से अलग हो गई। बीच सड़क लोगों ने वो खौफनाक मंजर देखा जब गर्दन मांझे के कारण कट चुकी थी बस जरा सी अटकी थी। हादसे की खबर फैलते ही एसपी सिटी के निर्देशन में शहरभर में पुलिस की टीमें छापेमारी करने निकल पड़ी। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चाइनीज मांझे की दुकानों पर छापा डाला और मांझा जब्त किया है।

पुलिस टीम गोलाबढ़, लिसाड़ीगेट, खैरनगर, गोला कुआं, देहली गेट, सदर बाजार प्रहलाद नगर, बुढ़ाना गेट, इस्माइल नगर, ब्रहमपुरी, शारदा रोड, हुमांयू नगर, हापुड़ अड्डा से लेकर शहर के पुराने बाजारों, संवेदनशील इलाकों में निकली। जहां अक्सर पतंगबाजी होती है। यहां पतंगों और मांझे के बाजार हैं। थोक और फुटकर दोनों प्रकार के विक्रेताओं के यहां पुलिस के छापे पड़ने लगे। अचानक पुलिस और चैकिंग को देखकर मांझा विक्रेता भी घबरा गए। टीमों ने दुकानें खुलवा खुलवाकर चैकिंग अभियान चलाया और जहां भी चाइनीज मांझा मिला उसे जब्त किया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि शहर में चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, कहीं भी ये मांझा नहीं बिकने दिया जाएगा।

तीन लोगों को किया अरेस्ट

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना लिसाडी गेट क्षेत्र से एक अभियुक्त तथा थाना लोहियानगर क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। थाना लोहियानगर क्षेत्र से शाकिब को अरेस्ट कर इसके कब्जे से 02 बोरी चाइनीज मांझा और एजाज पुत्र अब्दुल को अरेस्ट कर इससे 01 बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया। वहीं थाना लिसाडी गेट क्षेत्र से पुलिस ने परवेज पुत्र नवाब अली को अरेस्ट किया इसके पास एक पॉलीथीन से चाइनीज मांझा बरामद किया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts