मेरठ: निगम कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा सहित विपक्षी दलों ने भी उतारे प्रत्याशी

Share post:

Date:

– छह सदस्यों के चुनाव में भाजपा ने चार और एआईएमआईएम व सपा ने एक-एक प्रत्याशी उतारा मैदान में।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव आज (बृहस्पतिवार) को होगा। इसमें सांसद, विधायक, एमएलसी और 90 पार्षद चुनाव में मतदान करेंगे। कार्यकारिणी में 6 सदस्य नियुक्त होने है। जिसमें भाजपा ने पांच और विपक्ष ने दो पार्षदों को मैदान में उतारा।

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने सात दिन पहले भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा के साथ बैठक कर भाजपा पार्षद अनिल वर्मा, संदीप रेवड़ी, दीपिका शर्मा और नरेश कश्यप को सदस्य बनाने हेतु चर्चा की थी। कार्यकारिणी से बाहर हुए पार्षद राजीव गुप्ता, दीपक वर्मा और विक्रांत ढाका ने दोबारा सदस्य बनाने का प्रस्ताव भाजपा नेताओं के सामने रखा था। महापौर ने अबकी बार नए पार्षद को सदस्य बनने का मौका देने की बात कहकर पुराने पार्षदों के नाम रखने से इनकार कर दिया था।

विपक्ष से सपा, एआइएमआईएम के नाम सामने आने को लेकर कई दिनों से भाजपा नेता और पार्षदों में हलचल थी। इसके बावजूद भाजपा ने अन्य पार्षद के नाम पर चर्चा नहीं की। वहीं, विपक्ष में एआईएमआईएम से रिजवान अंसारी, सपा से कीर्ति घोपला, इकरामुद्दीन सैफी, कहकशां के नाम पर चर्चा हुई है।

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि सुबह 11:30 से 12:30 बजे नामांकन प्रक्रिया होगी। उसके बाद नामांकन पत्र की जांच, नाम वापसी और दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान होगा। शाम 4:00 बजे के बाद मतगणना और नवनिर्वाचित सदस्यों के नाम घोषित होंगे।

नामांकन के ठीक पहले भाजपा ने पांच प्रत्याशी मैदान में उतारे। भाजपा ने संदीप रेवड़ी, नरेश कश्यप, दीपिका, अनिल वर्मा और दिग्विजय चौहान को मैदान में उतारा, जबकि विपक्ष से एआईएमआईएम के रिजवान और सपा से कीर्ति घोपला को मैदान में उतारा गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

प्राचीन सिद्धपीठ सरस्वती मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

शारदा ग्रुप ने किया भंडारे का आयोजन। शारदा रिपोर्टर...

इंटीग्रेटेड टाउनशिप को 84 हेक्टेयर जमीन की खरीद पूरी

प्रदेश की पहली विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली टाउनशिप बनाने...

रोज हो रही किरकिरी, जाम से जूझ रही कचहरी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में बेगमपुल व हापुड़ अड्डा...