शारदा रिपोर्टर मेरठ। नए साल पर एसपी सिटी की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है टीम को खुशहाल नगर और शालीमार गार्डन में अवैध डीजल और पेट्रोल के कारोबार की जानकारी मिल रही थी टीम ने दिन निकलते ही दोनों जगह छापे मारकर सैकड़ों लीटर अवैध डीजल और पेट्रोल का जखीरा बरामद कर लिया है। मिलावटी अवैध डीजल और पेट्रोल बनाने वाले आरोपी पुलिस की सूचना लगते ही फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
बुधवार को दिन निकलते ही एसपी सिटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आबाद निवासी खुशहालनगर और शालीमार गार्डन में भूरे के अवैध डीजल पेट्रोल के गोदाम पर छापेमारी करते हुए दोनों गोदाम से सैकड़ो लीटर मिलावटी डीजल और पेट्रोल बराबर कर लिया है। आरोपी लंबे समय से डीजल पेट्रोल का अवैध कारोबार कर रहे थे। आरोपी मिलावटी डीजल और पेट्रोल की सप्लाई शहर से लेकर देहात तक कर रहे थे। पुलिस की सूचना मिलते ही दोनों गोदाम के मालिक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
मास्टरमाइंड हाजी मिन्नी की पार्टनरशिप में कई सालों से चल रहा है अवैध डीजल पेट्रोल का कारोबार
लिसाड़ी गेट में कई सालों से हाजी मिन्नी की पार्टनरशिप में अवैध डीजल पेट्रोल का कारोबार चल रहा है। इसी कारोबार से हाजी मिन्नी करोड़ों की दौलत का मालिक बन चुका है। पुलिस कितनी बार आरोपी के अवैध डीजल पेट्रोल के कारोबार पर छापेमारी कर भारी संख्या में अवैध डीजल और पेट्रोल की बरामदगी कर चुकी है, लेकिन उसके बाद मास्टरमाइंड हाजी मिन्नी ने खुद को कारोबार से अलग दिखाकर आबाद के साथ पार्टनरशिप कर ली थी और अवैध डीजल पेट्रोल के कारोबार से मोटी कमाई कर रहा है।
ब्रह्मपुरी पुलिस ने भी पकड़ा था अवैध डीजल पेट्रोल
करीब एक महीना पहले ब्रह्मपुरी पुलिस ने समर कॉलोनी स्थित डी ब्लॉक में आबाद के अवैध डीजल पेट्रोल पर छापेमारी करते हुए सैकड़ो लीटर मिलावटी डीजल पेट्रोल बरामद किया था। ब्रह्मपुरी पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में हाजी मिन्नी द्वारा अवैध पेट्रोल और डीजल बनाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस की छापेमारी के दौरान मास्टरमाइंड हाजी मिन्नी और आबाद फरार हो गए थे पुलिस ने आबाद के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया था। वही पुलिस ने मास्टरमाइंड हाजी मिन्नी को बचाकर उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं की थी।