spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 5, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports Newsगंभीर के कोचिंग में गिर गया रोहित की कप्तानी का ग्राफ

गंभीर के कोचिंग में गिर गया रोहित की कप्तानी का ग्राफ

-


मेलबर्न। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ना सिर्फ रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि गौतम गंभीर की कोचिंग भी निशाने पर आ गया है।

खास तौर से गौतम गंभीर की कोचिंग में रोहित शर्मा की कप्तानी का ग्राफ तेजी से नीचे आया है। गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रदर्शन का स्तर नीचे आया है।

बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में इस साल रोहित शर्मा 7 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें से टीम इंडिया को पांच में हार का सामना करना पड़ा है। जिन दो टेस्ट मैच में भारत को सफलता मिली वह बांग्लादेश के खिलाफ थी।

वहीं गंभीर की कोचिंग से पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 16 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि टीम गंभीर की कोचिंग पर अब सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया के पास जीत हासिल करने का बेहतरीन मौका था।

हालांकि, बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। इस मैच में टीम आॅस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने जैसे-तैसे अपनी पहली पारी में 369 रन का स्कोर खड़ा किया।टीम इंडिया के गेंदबाजों आॅस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बुरी तरह से परेशान किया और उसे सिर्फ 234 रन पर रोक दिया था। इस तरह टीम इंडिया को मैच में जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 155 रन के स्कोर पर सिमट गई।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts