-
उच्चतम स्तर पर खुला शेयर बाजार,
-
सेंसेक्स 65000 के पार
नमस्कार, shardanews.in वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बाद एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि सेंसेक्स पहली बार 65 हजार के लेवल को पार कर उच्चतम स्तर पर खुला। वहीँ, निफ्टी भी पहली बार 19300 के पार पहुंच गया है। बाजार की चौतरफा तेजी में मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स का योगदान सबसे ज्यादा है।
Sensex hits 65,000 mark in early trade; Nifty also reaches new all-time high level
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2023
फिलहाल सेंसेक्स 424.20 (0.66%) अंकों की बढ़त के साथ 65,142.76 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 116.55 (0.61%) अंक मजबूत होकर 19,305.60 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में तेजी की वजह मजबूत ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट, जून महीने में GST कलेक्शन के आंकड़े अच्छे, हैवीवेट शेयरों में जोरदार खरीदारी और डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में मजबूती बताया जा रहा है।