- भगत सिंह मार्केट के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। पिछले 33 वर्षों में दिसंबर में एक दिन में पहली बार इतनी बारिश हुई है। वहीं, मौसम विशेषज्ञ आगे भी बारिश के आसार जता रहे हैं।
पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों में शनिवार दोपहर को हुई बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। दिल्ली – मेरठ हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर सड़कों पर जल भर गया है। मेरठ- मवाना रोड की भी यही हालत है।
शुक्रवार के बाद शनिवार दोपहर को हुई बारिश ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया। शहर की ज्यादातर सड़कें बारिश के पानी के चलते डूब गईं। जबकि, ओडियन नाला, मकाचीन नाला, अब्बू का नाला आदि उफान पर आ गए। यही हाल लिसाड़ीगेट, हापुड़ अड्डा, छ ब्लॉक, शास्त्री नगर, हापुड़ रोड, बिजली बंबा चौकी के पास भी देखने को मिला। हापुड़ अड्डे से भूमिया पुलिस वाली रोड पर भी पानी भर गया है। बारिश ने सरकारी विभाग के तमाम दावों को सामने ला दिया। एसएसपी आॅफिस में भी पानी भर गया। वहीं, शहर के ब्रह्मपुरी थाने में भी बारिश का पानी थाना परिसर में भर गया।
हापुड़ अड्डे के व्यापारी परेशान
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने अब व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी है लगातार बारिश होने के चलते हापुड़ अड्डा नाला चौक हो गया। जिसके चलते व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि, लगातार बारिश होने के चलते हापुड़ अड्डे मार्केट के मधुर कांप्लेक्स में पानी भर गया। जिसके चलते दुकानदारों को अपनी दुकान खोलने में खासी परेशानी हुई। कई दुकानदारों ने शनिवार को अपनी दुकान ही नहीं खोली। इस दौरान दुकानदार नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को कोसते नजर आए। दुकानदारों ने कहना था कि, साफ सफाई और जल भराव न होने का दावा करने वाला नगर निगम व्यापारियों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं करता। जबकि, टैक्स के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न लगातार जारी है।