- स्टंप्स से ठीक पहले बर्बाद टीम इंडिया।
एजेंसी, मेलबर्न। ऑस्ट्रलिया ने स्टीव स्मिथ के 34वें शतक की मदद से पहली पारी में 474 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद ऑस्टेलिया ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट झटक लिए हैं। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 46 ओवरों में 5 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 4 और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर खेल रहे थे।
हालांकि, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने पारी संभाली, लेकिन दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले युवा ओपनर रन आउट हो गया। विराट कोहली अपनी क्रीज से हटे ही नहीं, जबकि यशस्वी जायसवाल वापस क्रीज तक नहीं लौट सके। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली निराश दिखे। एक ओवर बाद ही वह स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को छेड़ बैठे और बाकी का काम विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने किया।
इस तरह यशस्वी के 82 और विराट कोहली के 36 रनों पर आउट होने के बाद नाइटवाचमैन आकाश दीप खाता खोले बिना आउट हुए। ऑस्टेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 310 रनों की अभी भी बढ़त है। भारतीय पारी के 4 में से 2 विकेट कप्तान पैट कमिंस के खाते में गए, जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट किया। एक रन आउट और एक विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया।भारतीय कप्तान रोहित (तीन) पारी का आगाज करने पहुंचे लेकिन दूसरे ओवर में ही पैट कमिंस के खिलाफ आधे मन से पुल करने की कोशिश में मिडऑन पर खड़े स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे।
शानदार लय में चल लोकेश राहुल (24) क्रीज पर मुश्किल समय बिताने के बाद ऑस्टेलिया कप्तान की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ निकली और ऑफ स्टंप के ऊपर गिल्लियों से टकरा गई। इसके विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई। लग रहा था कि भारत दिन का खेल बिना कोई और झटका खाए बिता देगा तभी यशस्वी रन आउट हो गए। उन्होंने 118 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का के दम पर 82 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली 86 गेंदों में 4 चौके की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।