– आॅनलाइन टिकट लेने के बाद भी नहीं मिला प्रवेश, प्रवेश द्वार से ही टिकट फाड़कर लौटे लोग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पांच दिवसीय मेरठ महोत्सव बुधवार रात कड़वे अनुभव के बीच समाप्त हुआ। टिकट लेकर आए लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया और अनुकंपा प्राप्त लोग पहले से सीटों पर जाकर बैठ गए। जिसके चलते प्रवेश द्वार पर काफी हंगामा होता रहा, इस बीच कुछ लोग टिकट फाड़कर लौट गए।
बुधवार रात शंकर महादेवन नाइट के साथ ही मेरठ महोत्सव का समापन था। जिसे लेकर मेरठ ही नहीं बल्कि सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत आदि जनपदों से भी लोग आए हुए थे। इन लोगों ने एप द्वारा आॅनलाइन महंगे टिकट खरीदे थे। लेकिन जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो पुलिस ने अंदर भारी भीड़ होने और सीट न होने की बात कहते हुए उन्हें रोक दिया। जिस पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई।
इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला भी अपना टिकट लेकर खड़े रहे। लेकिन उन्हें भी प्रवेश नहीं मिला। उनकी भी पुलिसकर्मियों से बहस हुई। लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। इसके बाद सभी मायूस होकर लौट गए।
कुछ लोगों ने गुस्से में फाड़ा टिकट
जब पैसा देने के बाद भी लोगों को प्रवेश नहीं मिला, तो उनका गुस्सा बढ़ गया। ऐसे कुछ लोगों ने प्रवेश द्वार पर ही गुस्से में अपने टिकट फाड दिए और कोसते हुए वापस चले गए।