शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोकदल के अल्पसंख्यक विभाग मेरठ ने क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर पार्टी के अल्पसंख्यक सेल ने मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कुष्ठ आश्रम में मरीजों को फल और कंबल वितरित किए गए। वहीं, राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्या की टीम ने माल रोड चैपल में चर्च मैं फादर जॉन सिनमोन प्रभारी और पाल चर्च मेरठ कैन्ट मैं सेक्रेटरी अखिल क्यूसिक से मुलाकात कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल मेरठ टीम से विनय प्रधान, प्रतीक जैन, खालिद सब्जवारी, दिलप्रीत कोहली, फर्रिया खान आदि मौजूद रहे।