Home CRIME NEWS 50 दिन बाद लगा मौत का पता, लावारिस में कर दिया गया अंतिम संस्कार, हत्या का आरोप, एसएसपी से की शिकायत

50 दिन बाद लगा मौत का पता, लावारिस में कर दिया गया अंतिम संस्कार, हत्या का आरोप, एसएसपी से की शिकायत

0
50 दिन बाद लगा मौत का पता, लावारिस में कर दिया गया अंतिम संस्कार, हत्या का आरोप, एसएसपी से की शिकायत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की मौत की जानकारी उसके परिवार वालों को उसकी मौत के 50 दिन बाद मिली जिसके बाद परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लेकिन वहां पता चला कि उसका अंतिम संस्कार लावारिस में कर दिया गया है। परिवार के लोगों ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मृतक की पत्नी और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

 

 

शिवपुरम के रहने वाले सोनू का करीब दो महीने पहले पत्नी भारती से विवाद हो गया था। विवाद होने पर भारती अपने मायके चली गई थी। करीब 50 दिन पहले सोनू पत्नी और बच्चों के ससुराल से लाने की बात कहकर घर से निकला था और संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गया था। सोनू के परिवार वाले तभी से उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी। सोमवार को सोनू के भाई मोनू को जानकारी मिली कि सोनू की गंगानगर क्षेत्र में 50 दिन पहले एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार के लोग गंगानगर थाना पहुंचे पुलिस से उन्हें जानकारी मिली कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस भी गए लेकिन वहां जाकर पता लगा कि परिवार वालों के बारे में जानकारी न मिलने के चलते उसका अंतिम संस्कार लावारिस में कर दिया गया था।

 

 

मंगलवार को मोनू और परिवार के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे उन्होंने सोनू की पत्नी भारती और उसके परिवार वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

 

वही मोनू का कहना है कि सोनू की हत्या उसकी पत्नी भारती ने अपने प्रिंस, अभी, ओर अमित के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। क्योंकि सोनू की पत्नी का चल चलन ठीक नहीं था और सोनू के बाद में उसके घर पर गलत लोगों का आना-जाना था। मृतक सोनू के भाई मोनू ने बताया कि पत्नी और उसके भाइयों ने सोनू की हत्या कर उसको एक्सीडेंट दर्शाया है उन्होंने मामले की जांच कर सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here