उत्तराखंड में महिलाओं के लिए खुशखबरी, आंगनबाड़ी के 6,559 पदों पर जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड में महिलाओं के लिए खुशखबरी, आंगनबाड़ी के 6,559 पदों पर जल्द होगी भर्ती


देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान किया है, प्रदेश में जल्द आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्य में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 6559 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। इनमें 374 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हैं, जबकि 6185 पद सहायिकाओं के लिए आरक्षित हैं।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा।

रेखा आर्या ने बताया कि हाल ही में मंत्रिमंडल ने आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया है, जिसके बाद इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। इससे लंबे समय से खाली पड़े इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। विभाग अगले एक-दो दिनों में भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा।

भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश: राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया, जिसके चलते सहायिकाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन गईं। इससे सहायिकाओं के पद खाली हो गए। अब इन रिक्त पदों पर भर्ती कर महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। बैठक में विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि योग्य महिलाओं को इन पदों पर अवसर मिले भर्ती के साथ ही सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नई सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया है। नए मानकों के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, बिजली और शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी।

उत्तराखंड सरकार की यह पहल न केवल महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इससे राज्य में महिला सशक्तीकरण को मजबूती मिलेगी और बाल विकास कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *