- मेरठ में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिवसेना उद्धव ठाकरे ने महानगर में चल रहे अवैध नशे के कारोबार को लेकर मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना ने मेरठ में शनिवार को नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की।
शिवसैनिकों का कहना था कि आबकारी विभाग द्वारा भांग बेचने के लिए ठेका दिया जाता है लेकिन कुछ अनुज्ञापी अतिरिक्त लाभ कमाने के लिए भांग बेचने की आड़ में चरस गांजा और अफीम का धंधा कर रहे हैं। ठेके पर भांग बेचने वाले व्यक्ति से अलग एक लड़के को आस-पास ही चरस, गांजा और अफीम बेचने के लिए खड़ा कर देते हैं। इस तरहां से युवा पीढ़ी में अवैध नशा परोसा जा रहा है। इसलिए युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहीं हैं। कई होटल व रेस्टोरेंट में तो हुक्का बार के नाम पर भी युवा पीढ़ी को अवैध नशा परोसा जा रहा है।