कैपिटल हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने को तैयार प्रशासन

Share post:

Date:

  • इमारत में नहीं थी रैंप और लिफ्ट की कोई व्यवस्था के इंतजाम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के कैपिटल हॉस्पिटल में प्रशासन अब कार्यवाही करने की बात कह रहा है। पांच दिसंबर को हुए हादसे के बाद पीड़ित परिजन और कई राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार शहर भर में चल रहे अवैध अस्पताल और नर्सिंग होम पर कार्यवाही की मांग करते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते डीएम दीपक मीणा ने हॉस्पिटल के ऊपर जांच बिठा दी।

जांच में सामने आया कि हॉस्पिटल मानको के अनुरूप नहीं संचालित किया जा रहा था। जबकि, वहां ना तो कोई सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था थी और ना ही रैंप और लिफ्ट को व्यवस्थित करने के इंतजाम। जबकि, आए दिन मरीज और तीमारदार यहां की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार हंगामा करते नजर आ रहे थे। यह बात दूसरी है कि, जब कैपिटल हॉस्पिटल के नाकाफी इंतजाम उस समय उजागर हो गए, जब पांच दिसंबर को गर्भवती महिला की लिफ्ट गिरने से मौत हो गई।

अब जब यह बड़ा हादसा हुआ, तब प्रशासन ने जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में जनपद के उन अस्पताल को चिन्हित किया जाएगा, जो मानको के अनुरूप नहीं चल रहे हैं। दरअसल, कैपिटल हॉस्पिटल में प्रसव के बाद स्ट्रेचर से वार्ड में लाई जा रही महिला की लिफ्ट गिरने से मौत हो गई थी। इस संबंध में कपिल त्यागी, राजीव अग्रवाल, प्रबंधक नरेंद्र भड़ाना और डॉ कविता भाटिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। वहीं, संबंधित थाने की पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा अस्पताल पर सील लगाई गई।

आरोप है कि, घटना को इतने दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं, इस मामले में मृतका करिश्मा के पिता नवीन कुमार और चाचा ओमपाल सिंह के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण डीएम दीपक मीणा के ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने सीएमओ अशोक कटारिया को बर्खास्त करने की मांग की। बताया कि, उन्हीं की साठगांठ से अस्पताल में सील लगी होने के बावजूद महंगी मशीनें बाहर निकाल ली गई।

वहीं, इस संबंध में डीएम दीपक मीणा ने नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, क्षेत्राधिकार आशुतोष कुमार, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा पुलकित कुमार, उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश चंद्रा को जांच टीम में शामिल किया गया। वहीं, इस मामले की जांच में पाया गया कि, कैपिटल हॉस्पिटल मानव को के अनुरूप नहीं चल रहा था। जिसके चलते माना जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई अमल में ली जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...