गंगानगर में एमबीबीएस की छात्रा ने की आत्महत्या

Share post:

Date:

  • चिकित्सक दंपती की पुत्री ने अपने नर्सिंग होम के ऊपर बने घर में जहर खाकर दी जान


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में एमबीबीएस की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि युवती के माता पिता भी डॉक्टर हैं और नर्सिंग होम चलाते हैं।

गंगानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मवाना रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी के सामने अनुदेव नर्सिंग होम में ऊपर की मंजिल पर डॉक्टर की बेटी एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ में लगी है।
पंचवटी कॉलोनी के सामने डॉ. एसपी सिंह का अनुदेव नर्सिंग होम है। उनकी पत्नी डॉ. उषा सिंह भी वहीं प्रैक्टिस करतीं हैं।

उनकी बड़ी बेटी अनुष्का सिंह (23) एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार रात वह अपने कमरे में सोई थी। सुबह होने परिजनों ने उसे बिस्तर पर मृत पाया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच में किसी जहरीला पदार्थ से मौत होना सामने आ रहा है, क्योंकि उसने कमरे में अनुष्का द्वारा उल्टी की हुई मिली है। वहीं छात्रा की गर्दन पर कोई निशान नहीं मिले हैं।

इस मामले में अभी किसी प्रकार की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। प्रेम प्रसंग की चर्चा छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर कई चर्चाए हैं। जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा द्वारा आत्महत्या का कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है। वहीं कुछ लोग नशे की ओवरडोज को भी मौत का कारण मान रहे हैं। लेकिन अभी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई ठोस कारण सामने आएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...