Saturday, August 9, 2025
Homeदेशदिल्ली से अचानक हाथरस पहुंचे राहुल गांधी

दिल्ली से अचानक हाथरस पहुंचे राहुल गांधी

  • दुष्कर्म पीड़ित के परिवार से की मुलाकात


एजेंसी, हाथरस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अचानक दिल्ली से हाथरस जिले के गांव बूलगढ़ी पहुंच गए। उन्होंने चार वर्ष पूर्व हुए कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की हैं। बूलगढ़ी में 14 सितंबर 2020 को अनुसूचित जाति की युवती पर हमला हुआ था। इसके भाई ने गांव के ही संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में युवती के बयानों के आधार पर गांव के तीन युवकों के नाम और धाराएं बढ़ाई गईं। 29 सितंबर 2020 को युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए।

इस दौरान राहुल व प्रियंका से मिलने आए थे। स्थानीय न्यायालय से तीन आरोपितों को निर्दोष माना। संदीप को धारा 304 और एससी-एसटी एक्ट के तहत दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पीड़ित परिवार की सुरक्षा सीआरपीएफ कर रही है। घटना के बाद सरकार से पीड़ित परिवार ने दिल्ली में सरकारी आवास और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग की थी।

बुधवार को पीड़ित परिवार के घर की नाप-जोख के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गई। परिजनों ने इसका विरोध कर दिया और टीम लौटा दिया था। आरोप था कि सरकार हमसे घर छीनना चाहती है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस सांसद के हाथरस दौरे पर बोलते हुए कहा कि वह लोगों को भड़काने के लिए ऐसा कर रहे हैं और उन्हें हताशा का शिकार बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी आपमें निराशा का भाव है, आप हताशा के शिकार हैं। आपको ये भी नहीं पता कि हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने की है। मामला कोर्ट में चल रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments