Home उत्तर प्रदेश Meerut मुंबई पुलिस ने मेरठ ट्रांसफर किया सुनील पाल का केस

मुंबई पुलिस ने मेरठ ट्रांसफर किया सुनील पाल का केस

0
  • पुलिस की पकड़ में आए मुख्य आरोपी, अभी कई पकड़ से बाहर, जल्द होगा खुलासा।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण कांड में नया खुलासा हुआ है। फर्जी इवेंट कंपनी बनाकर बदमाशों ने अपहरण की हैरतअंगेज पटकथा लिखी थी। बताया जा रहा है कि, अपहरण के दो मुख्य आरोपी बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने मेरठ पुलिस को यह पूरा मामला सौंप दिया है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि, पुलिस अपहरणकतार्ओं के बेहद नजदीक है और जल्दी ही कॉमेडियन सुनील पाल और मुस्ताक खान के अपहरणकतार्ओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद के अपहरण को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बदमाशों ने फर्जी इवेंट कंपनी बनाकर अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद के अपहरण की हैरतअंगेज पटकथा लिखी थी। आरोपियों ने अभिनेताओं को विश्वास में लेने के लिए इंवेंट कंपनी के लेटर पैड भी छपवाये थे। आरोपियों ने वारदात का ऐसा जाल बुना कि दोनों अभिनेता मुंबई से आकर उनके जाल में फंस गए।

लेकिन, मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि आरोपी उसमें फंस गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई पूछताछ में छह अन्य आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली है। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। बदमाशों ने दोनों अभिनेताओं के अपहरण की एक जैसी साजिश रची। मुश्ताक मोहम्मद ने आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पुलिस को शिकायत नहीं दी। आरोपियों ने इसका लाभ उठाते हुए कॉमेडियन सुनील पाल को भी जाल में फंसा लिया। आरोपियों ने दोनों को बिल्कुल एक जैसे तरीके से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

दोनों को आॅनलाइन एडवांस दिया गया और फ्लाइट के टिकट भी बुक कराए। खास बात यह रही है कि मुंबई में मुकदमा दर्ज होने व सराफ के शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने पूरे प्रकरण में गंभीरता नहीं दिखाई। लेकिन जब मीडिया में मामला सामने आया तो पुलिस अलर्ट हो गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जिले की दस टीमों को खुलासे व बदमाशों की तलाश में लगा दिया। वहीं, सराफ अक्षित सिंघल के यहां से मिली सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को बदमाशों की पहचान में काफी मदद मिली है।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद को किसी कार्यक्रम में बिना सुरक्षाकर्मी के शिरकत करने आते-जाते देख लिया था। इसके बाद ही आरोपियों ने अपहरण की साजिश रचनी शुरू कर दी। बदमाशों ने दोनों कलाकारों से संपर्क करने की तरीका जाने के लिए गूगल और यूट्यूब की भी मदद ली। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी निगरानी की। इसके बाद ही आरोपियों ने दोनों कलाकारों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर दिया। दोनों को आॅनलाइन एडवांस दिया गया और फ्लाइट के टिकट भी बुक कराए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here