शारदा रिपोर्टर मेरठ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, नोटिफिकेशन के जारी होते ही रजिस्ट्रेशन विंडो भी खोल दी गई है यानी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहें वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कब है आखिरी तारीख। याद रहे कि उम्मीदवार 9 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं। वहीं, एप्लीकेशन फीस की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 है।

जबकि करेक्शन विंडो 1 जनवरी को खुलेगी और 2 तक चलेगी।नोटिस के अनुसार, परीक्षा 16 फरवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट (3 घंटे) है। नीचे दिए गए ये टेस्ट पेपर हैं:
केमिकल साइंसेस पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और प्लानेटरी साइंस यानी ग्रह विज्ञान लाइफ साइंसेस, मैथमेटिकल साइंसेस, फिजिकल साइंसेस

क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स। उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के लिए बोर्ड/विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र की प्रति पहचान का प्रकार फोटोग्राफ के साथ बैंक पासबुक/पासपोर्ट नंबर/राशन कार्ड/आधार कार्ड नंबर/मतदाता पहचान पत्र नंबर/अन्य सरकारी पहचान पत्र। उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश एक उम्मीदवार द्वारा केवल एक ही आवेदन प्रस्तुत किया जाना है। किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर-2024 के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन में उल्लिखित पात्रता मानदंडों की सावधानीपूर्वक जांच करने की सलाह दी जाती है। परीक्षा शुल्क का भुगतान भी डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन ही करना होगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिया गया ई-मेल पता और मोबाइल नंबर उनका अपना या केवल माता-पिता/अभिभावक का है क्योंकि सभी जानकारी/संचार एनटीए द्वारा पंजीकृत ई-मेल पते पर ई-मेल के माध्यम से या पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ही भेजे जाएंगे।

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here