Monday, July 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपूर्व केंद्रीय मंत्री के इशारे पर हो रहा मेरा उत्पीड़न, दारा सिंह...

पूर्व केंद्रीय मंत्री के इशारे पर हो रहा मेरा उत्पीड़न, दारा सिंह प्रजापति ने लगाए ये आरोप

  • बसपा नेता दारा प्रजापति ने डीएम को दिए ज्ञापन में लगाए आरोप।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित कोरल स्प्रिंग कॉलोनी के सामने अवैध रूप से काटी जा रही दारा सिंह प्रजापति की कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इससे पहले भी दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। जिसको लेकर मंगलवार को समर्थकों संग दारा सिंह प्रजापति डीएम कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए सुरक्षा दिलवाने और उनकी कालोनियों पर की जा रही कार्रवाई को गलत ठहराया।

बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति ने मेडा की कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति ने शिकायत पत्र के माध्यम से पूर्व मंत्री संजीव बालियान पर सीधा आरोप लगा डाला कि, वह उनकी हत्या करना चाहते है। उन्होंने कहा कि, राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी कॉलोनी को तोड़ा जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे प्रजापति समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

बता दें कि, मवाना रोड पर बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति द्वारा कई कालोनियों को बनाया जा रहा है। जो सैंकड़ों वर्गमीटर में बसाई जा रही है। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को दारा सिंह प्रजापति की कॉलोनी के अलावा 6 अन्य अवैध कॉलोनियों को भी मेडा टीम ने ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि, बागपत रोड स्थित खड़ोली में 11 हजार वर्गमीटर, 15 हजार वर्गमीटर, भोला रोड स्थित 4000 वर्गमीटर 10 हजार वर्गमीटर 5 हजार वर्गमीटर की अवैध कॉलोनियों के साथ ही दुपहिया रोड पर बनाई जा रही दुकानों को ध्वस्त किया गया।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/bulldozer-ran-on-dara-singh-prajapatis-colony-dara-singh-called-medas-action-illegal-watch-video/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments