शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंडर 16 में मेरठ के खिलाड़ियों का हमेशा दबदबा रहा है। मंगलवार को तीन खिलाड़ियों का चयन विजय मर्चेंट ट्राफी के लिये हुआ है।
सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी आफ स्पिनर अरनव सोम को कोच चेतन रतूड़ी ने प्रशिक्षण दिया है। अरनव अपनी पु्लाइट गेंदबाजी और गुगली से सबको चकित कर रहे हैं। पसवाड़ा गांव के मोनू कुमार लेग स्पिनर हैं और संजय रस्तोगी से प्रशिक्षण ले रहे हैं। मोनू की लेग ब्रेक और टॉप स्पिन बैटसमेनों को परेशानी में डालती है। खतौली के खेकड़ी गांव निवासी आर्यन त्यागी तेज गेंदबाजी करते हैं।
श्याम यादव की कोचिंग ने इस गेंदबाज को स्विंग में नियंत्रण करना सिखा दिया है। तीनों खिलाड़र मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलने के लिये रवाना हो गए।